Hindi Divas Breaking News: हिंदी दिवस मनाने का कारण। आखिरकार क्यों मनाई जाती है भारत में हिंदी दिवस जानें पूरी कहानी।

 

Hindi Divas 2022
Hindi Divas Breaking News 2022


हर साल में 14 सितंबर वाले दिन इस दिवस को मनाया जाता है देश के हर सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में तथा ने पूरे देश में ही है हिंदी दिवस बनाई जाती है। 14 सितंबर वाले दिन भारत के सभी नागरिक इस दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं हिंदी दिवस एक ऐसी दिवस है जो कि पूरे देश को एक साथ जोड़ने वाली भाषा ही हिंदी है और इसी कि आज 14 सितंबर को दिवस है अगर देखा जाए तो एक हिंदुस्तानी दूसरे हिंदुस्तानी से हिंदी में ही बात करता है चाहे वह हिंदू हो मुस्लिम हो या अन्य किसी धर्म से हो। आज इसी गौरव भाषा हिंदी दिवस की बहुत-बहुत बधाई हो। हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी है और हिंदी एक ऐसी भाषा है जो कि बड़े ही आसानी और आराम से समझी वह बोली जा सकती है और इस भाषा को अगर देखा जाए तो यह सबसे पुरानी भाषा है 

इसे भी पढे –  National Cinema day breaking News: बढ़ा दी  गई नेशनल सिनेमा डे की तारीख 16 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी गई है।

हिंदी दिवस बनाने की शुरुआत कब से हुई –

देखा जाए तो हिंदी दिवस बनाने की शुरुआत  डा0 श्री प्रकाश बरनवाल जी का कहना है कि हिंदी दिवस की शुरुआत 14 सितंबर 1914 को हुई थी विधानसभा में निर्णय लेते हुए यह कहा था कि हिंदी एक राष्ट्रभाषा होगी और इस हिंदी दिवस को 14 सितंबर को मनाई जाएगा।  हिंदी एक ऐसी भाषा है जो आधिकारिक रूप से हर एक राज्य में बोली जाती है इसलिए से राज्य भाषा का दर्जा दिया गया है। हिंदी भाषा मारे देश में बोले जाने वाली सबसे लोकप्रिय और अधिकारिक भाषा है कृपया हिंदी भाषा का अपमान न करें यह भाषा हमारी पिछली पीढ़ियों से चलती हुई आ रही है। इसलिए भाषा का सम्मान जरूर करें । गांधी जी ने सन 1918 में हिंदी साहित्य सम्मेलन मेहंद माता को राज्य भाषा बनाने वो कहा था ।



Leave a Comment