इसे भी पढे – Pulse polio campaign NEWS: पल्स पोलियो अभियान दो बूंद जिंदगी की पोलियो का टीका जरूर लगवाएं। और अपने बच्चे को स्वस्थ बनाएं
National Logistics Policy क्या है। –
नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी कब लांच हुई 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मना रहे थे तभी इस पॉलिसी को लांच किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस पॉलिसी को लॉन्च किया तब वहां पर रेलवे मंत्री सड़क मंत्री वह अन्य सभी मंत्री मौजूद थे जोकि लॉजिस्टिक्स से रिलेटेड मंत्री है सभी थे वह नरेंद्र मोदी जी का कहना यह है कि इस पॉलिसी के अंतर्गत सभी को फायदा होगा जैसे बड़े उद्योग छोटे उद्योग इसके अंदर सभी को फायदा होगा।
नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी के बारे में कहीं यह बात –
1. लॉजिस्टिक्स उद्योगों को एक जगह से दूसरी जगह जल्दी से जल्दी कैसे पूछा है जा सके
2. हमारी देश की जो किसानों के द्वारा पैदावार होती है वह ट्रांसपोर्ट के द्वारा ही नष्ट हो जाती है क्योंकि होता यह है कि किसान जो फल या सब्जी लगाते हैं और उसे कहीं दूर भेजते हैं तो वह जाते जाते ही सड़ जाती हैं
3. अगर हम अपने लॉजिस्टिक्स उद्योगों को इसी प्रकार सुधारते रहे तो जरूर हम वर्ल्ड के टॉप क्वालिटी में जरूर शामिल हो जाएंगे
इसे भी पढे – Narendra Modi Birthday News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर होगा कुछ खास जाने पूरी बात।
लॉजिस्टिक्स उद्योगों पर हमारा देश की कितनी पीढ़ी पर खर्च होती है –
अगर देखा जाए तो मजिस्टिक उद्योगों पर हमारे देश की 14 परसेंटेज जीडीपी खर्च होती है जो कि बहुत ही ज्यादा है इतनी झूठी भी तो रक्षा शिक्षा आदि में भी खत्म नहीं होती जितनी जीडीपी अकेला लॉजिस्टिक्स उद्योग लेता है।
लॉजिस्टिक्स उद्योगों के कारण 2.5 करोड लोग पाते हैं नौकरी-
अगर देखा जाए तो हमारे देश में लॉजिस्टिक्स कि कोस्ट बहुत अधिक है इस लॉजिस्टिक उद्योगों से हमारे देश में 2.5 करोड़ लोग नौकरी पाते हैं जो कि बहुत अधिक है इसी को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी जी ने नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी को लागू किया है दुआ है कि देश के उद्योगों को मिलेगी चीता स्पीड।
लॉजिस्टिक्स के मामले में टाप 5 पर आने वाले देश –
1. Germany
2. Sweden
3. Belgium
4. Australia
5 Japan
• और 44 वे नंबर पर आता हैं अपना देश भारत
लॉजिस्टिक्स की वर्ल्ड में इकोनामी –
अगर हम लॉजिस्टिक्स की इकोनॉमी की बात करें तो 4.3 ट्रिलियन डॉलर की इसकी इकोनॉमी है जोकि देखा जाए तो बहुत अधिक है देखा जाए तो यह है देश मैं फोर्थ सबसे लार्जेस्ट इकोनामी है। इंडिया का जो लॉजिस्टिक इकोनामिक कॉस्ट है वह 14 परसेंट है और हम इसे 14 परसेंट से घटाकर 10 पर्सेंट पर लाना चाह है। कॉमर्स मिनिस्ट्री का इंडेक्स जो 20-21 अलीगढ़ कराया उसमें बताया कि हरियाणा पंजाब और और गुजरात सामान की आवाजाही के लिए टॉप राज्य है।